India vs England: Nathan Lyon unable to understand criticism of Ahmedabad pitch | Oneindia Sports

2021-02-28 44

Australia off-spinner Nathan Lyon said he doesn't understand the criticism over the pitch that was used for the Pink-ball Test between India and England in Ahmedabad, saying he is all in for surfaces that assist spinners. Lyon said he was up all night watching the Test and enjoyed the spinners dominating the proceedings at the Narendra Modi Stadium.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मैदान पर पिंक बॉल से खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने महज 2 दिन के अंदर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ जहां भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है तो वहीं पर इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई है। इस मैच के बाद से ही लगातार मोटेरा स्टेडियम की पिच विवादों में बनी हुई है।पिच को लेकर अब तक पूर्व क्रिकेटर्स ने जमकर आलोचना की है तो कई खिलाड़ियों ने इस पिच को बैड पिच की करार दिया है।

#IndiavsEngland #NathanLyon #MoteraPitch